नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि वह दिल्ली के लाडले थे और दिल्ली उनके दिल में बसती थी। कीर्तिनगर में आज हुई शोकसभा में जहां भाजपा व संघ के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं ने ‘दिल्ली का विकास पुरुष” की संज्ञा दी वहां कांग्रेस ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह केवल भाजपा के ही नेता नहीं थे अपितु सभी राजनीतिक दलों के भी सर्वमान्य नेता थे। दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए विपक्षी दलों को भी साधने में खुराना दक्ष थे इसलिए अपने सीएम काल व राज्यपाल की भूमिका में भी सफल साबित हुए। दिल्ली के विकास व मेट्रो लाने में कामयाब रहे खुराना ने अपने परिवार से ज्यादा दिल्लीवासियों को तवज्जो दी।
दिल्ली को मंदिर व खुद को दिल्लीवासियों का पुजारी मानकर वर्षों सेवारत खुराना के देहावसान को राष्ट्र की क्षति बताकर पंजाब केसरी दिल्ली परिवार ने भी खुराना के कृतित्व के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पंजाब केसरी दिल्ली के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने खुराना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पंजाब केसरी दिल्ली के संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा और डायरेक्टर किरण चोपड़ा ने शोक पत्र भेजकर संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शोक संदेश पढ़कर उनकी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भाजपा ने अपना मार्गदर्शक खोया है।
वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि खुराना जी दिल्ली के दिल थे। उन्होंने अपनी और दिल्ली की पहचान पूरे देश में बनाई। राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्तियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जितना परिवार के लिए उनका जाना कष्टदायक है उतना ही पार्टी के लिए भी कष्टदायक है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न स्थानों से लोग शोकाकुल होकर उपस्थित हुए हैं, वह अपने आप में मदन लाल खुराना का व्यक्तित्व दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब में दिल्ली में जगह-जगह जाता हूं तो उनके द्वारा समाज के प्रति किए हुए अच्छे कार्य की चर्चा होती रहती है और हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने उन्हें भाई समान बताते हुए कहा कि खुराना जी अपने सिद्धांतों पर अडिग थे।
पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का निधन, दिल्ली में 2 दिवसीय राजकीय शोक घोषित
उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए भाजपा की सेवा की। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रमाकांत गोस्वामी, कोयला राज्य मंत्री संतोष बगरोडिया, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अनिल जैन, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, सांसद प्रवेश वर्मा, रमेश विधूड़ी व पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, करण सिंह तंवर, जय भगवान गोयल, भोलानाथ विज, तरुण चुघ, तीनों महापौर, सुभाष आर्य, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व सचिव शिवकुमार शर्मा, दिल्ली अकाली दल के नेता हरजिन्द्र सरना इसके अलावा अनेक विधायकों, पार्षदों ने खुराना को जन-जन का नेता बताया।
(दिनेश शर्मा)
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PyThyO
No comments:
Post a Comment