Wednesday, October 31, 2018

पराली की समस्या को लेकर फतेहाबाद में किसानों ने की पंचायत

फतेहाबाद : किसान संघर्ष समिति द्वारा धान की पराली की समस्या को लेकर किसान पंचायत नई सब्जी मंडी फतेहाबाद में आयोजित की गई। इसकी पंचायत की अध्यक्षता जिला कन्वीनर मनफूल ढाका, बाबा बच्चन सिंह ने संयुक्त रूप से की तथा मंच संचालन मनदीप नथवान ने किया। इस पंचायत में जिले भर के किसानों ने भाग लिया। किसान सभा के राज्य महासचिव कुलवंत संधू ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धान की पराली का समाधान सरकार को करना चाहिए।

सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है। खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बन चुकी है सरकार की गल्त नीतियों के चलते किसान तबाही के कगार पर पहुंच गया है। आज धान की पराली का समाधान किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है। किसान भी नहीं चाहता प्रदूषण हो मगर किसान की मजबूरी है आग लगाना क्योंकि सरकार ने कोई इसका उचित प्रबंध नहीं किया है आज किसान गेहूं की बिजाई को लेकर काफी परेशान है।

हरियाणा के किसानों के साथ पंजाब के किसानों की भी यही समस्या है। उन्होंने किसानों से मांग कि है कि प्रराली की समस्या को लेकर हमें एक जुट होना पड़ेगा। पराली जलाने को लेकर किसानों पर किसी भी प्रकार के जुर्माने लगाए तो पंजाब के किसानों को भी हरियाणा के किसानों का समर्थन करेंगे 29 और 30 नवंबर को दिल्ली में कर्जा मुक्ति की मांग को लेकर व स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाने की मांग को लेकर देश के हजारों के साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। हरियाणा के किसानों को भी दिल्ली प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का न्योता दिया। इस अवसर पर मनफूल ढाका ने किसानों से कहा कि किसानों को संगठित होकर अपनी लड़ाई लडऩी होगी।

पराली जलाने का ठोस समाधान तलाशें वैज्ञानिक : PM मोदी

– सुनील सचदेवा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2qseWuF

No comments:

Post a Comment