Wednesday, October 31, 2018

खलील अहमद को आईसीसी से फटकार

दुबई : भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को मंगलवार को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान विरोधी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को ‘आक्रामक’ विदाई के लिए चेतावनी और एक डिमेरिट अंक दिया गया। खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि यह घटना 14वें ओवर में हुई जब बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज मार्लन सैमुअल्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराने के बाद आक्रामक अंदाज में आउट होने वाले बल्लेबाज की ओर बढ़ा जो मैदानी अंपायरों की नजर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकता था। खलील ने आचार संहिता के नियम 2 .5 का उल्लंघन किया जो ऐसी भाषा या इशारा करने से संबंधित है जिससे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने वाले बल्लेबाज को नीचा दिखाया जाए या जो उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।

IND VS WI Live : भारत की वेस्टइंडीज पर 224 रनों की बड़ी जीत, भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q8q62H

No comments:

Post a Comment