रामनगर : निकाय चुनाव में टिकट ना दिए जाने को लेकर नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं के मान मनौव्वल का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष रामनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जाजू ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। सोमवार को प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रामनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान श्याम जाजू ने टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे बागी कार्यकर्ताओं पर भी भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे, क्योंकि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रामनगर में टिकट आवंटन को सही ठहराते हुए कहा कि सब लोगों की रायशुमारी के बाद ही योग्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि बागी प्रत्याशी जो भी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ है, उन्हें तीन से चार दिन का समय दिया गया है। अगर वह फिर भी नहीं माने तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ता दें कि रामनगर में पार्टी का टिकट ना मिलने से नाराज बागी उम्मीदवार ममता गोस्वामी ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक रखी है। जो बीजेपी उम्मीदवार की जीत में रोड़ा बनी हुई है।
निकाय चुनाव का बजा बिगुल
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OWbDdA
No comments:
Post a Comment