Monday, October 1, 2018

कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी

पश्चिमी दिल्ली : हैलो…..कौन, अबे ज्यादा बात मत कर जल्दी से एक करोड़ का इंतजाम कर लें। रुपये नहीं मिले तो गोली से उड़ा दूंगा। जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि सच है। मामला बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है। यहां एक कारोबारी को बदमाश ने काल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। रुपये न मिलने पर बदमाश ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने हिम्मत कर मामले की सूचना पुलिस को दी।

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रामलाल (39,बदला हुआ नाम) परिवार के साथ निहाल विहार में रहता है। राम लाल का निजी कारोबार है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले वह घर में था। तभी दोपहर को उसके पास एक अंजान नंबर से काल आई। हैलो बोलते ही अभ्रद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदमाश ने पीड़ित से कहा कि बहुत ज्यादा रुपये कमा लिया है तूने। जल्दी से एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। पीड़ित ने इतने सारे रुपये न होने की बात कहीं। काफी मिन्नत करने के बाद मामला 50 लाख में तय हुआ।

रंगदारी मांगने के लिए अबू सलेम को 7 साल जेल की सजा

इधर पीड़ित ने दोबारा इतने रुपये न होने की बात कहीं, जिसपर आरोपी कालर ने कहां कि रुपये देने होंगे। अगर पुलिस में शिकायत करना चाहता है तो कर लें। उसका गिरोह बहुत बड़ा है। अगर वह गिरफ्तार हो भी गया तो उसके गैंग के लड़के उसे गोली से उड़ा देंगे। पीड़ित ने डरकर फोन काट दिया। परिवार को पूरी बात बताने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़ित की शिकायत के मद्देनजर उसे पीएसओ दिया गया है। फिलहाल पुलिस उक्त नंबर को सर्विलांस के जरिए जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

– के के शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NdVomx

No comments:

Post a Comment