बीते दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के ऊपर हुए नक्सली हमले का एक लाइव विडियो सामने आया है। ये विडियो हमले शहीद हुए डीडी न्यूज़ के कैमरामैन के असिस्टेंट मोर मुकुट शर्मा ने रिकॉर्ड किया जिसमे उन्होंने अपनी माँ के लिए भावुक सन्देश दिया।
इस विडियो में गोलियों के चलने की आवाज साफ़ सुनिए दे रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की वो मंजर कितना खौफनाक रहा होगा जब ये वीडियो शूट किया जा रहा था। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा भी ये कहते नजर आ रहे है की शायद उनकी जान नहीं बच जाएगी।
जब ये वीडियो शूट किया गया तब इस हमले में डीडी न्यूज़ के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो चुके थे और साथ ही एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हो चुके थे। इस वीडियो को शूट करने वाले मोर मुकुट शर्मा भी घायल थे और वो किसी तरह जमीन में घिसटते हुए झाड़ियों की आड़ में खुद को छिपाए हुए थे।
As the Police and Doordarshan team came under attack from Naxals, DD assistant cameraman recorded a message for his mother. pic.twitter.com/DwpjsT3klt
— Rahul Pandita (@rahulpandita) October 31, 2018
बताया जा रहा है की सुरक्षाकर्मी महज़ 6 -7 की संख्या में थे और हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या करीब 200 थी । हमला इतना भीषण था की असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को लग रहा था की किसी भी वक्त उनकी जान जा सकती है।
Doordarshan camera/lighting assistant Mormukut Sharma recorded this as Maoists attacked his group, killing colleague Achyutanand Sahu & 2 policemen. pic.twitter.com/ae7aXwHqxQ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) October 31, 2018
बताया जा रहा है की खुंखार आतंकियों का जत्था आधुनिक हथियारों से लैस था और सुरक्षाबलों को मालूम नही था की उनपर इस भरी संख्या बल के साथ अटैक हो जायेगा।
Dramatic video by the Doordarshan Journalist Mormukut during the Maoist terror attack yesterday in Dantewada during which his colleague from national broadcaster along with 2 Chattisgarh Police Jawans were killed. Life of journalists working in conflict zones is very difficult. pic.twitter.com/JLdjDJUWOY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 31, 2018
इस वीडियो में असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने अपनी माँ के लिए सन्देश रिकॉर्ड किया की वो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और शायद वो इस हमले में अपनी जान ना बचा पाए।
I love u Mommy, heart wrenching video msg from DD camera person to his mom at the time of Naxals attack on Police n Doordarshan team.
Life of a Journalist pic.twitter.com/zNOSYh4o3F— Nellutla Kavitha (@iamKavithaRao) October 31, 2018
आपको बता दें की इस हमले ने पूरे दंतेवाड़ा को हिलाकर रख दिया है और अब इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। सुरक्षाबलों की टीम ने इस हमले में अदम्य साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों की इस भारी संख्या को दिया और 7 नक्सलियों को मार गिराया।
I love u Mommy, heart wrenching video msg from DD camera person to his mom at the time of Naxals attack on Police n Doordarshan team.
Life of a Journalist pic.twitter.com/zNOSYh4o3F— Nellutla Kavitha (@iamKavithaRao) October 31, 2018
लोगों ने सुरक्षाबलों की टीम और असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
छत्तीसगढ़ : ‘दूरदर्शन’ की टीम पर बड़ा नक्सली हमलाः 2 जवान शहीद, एक कैमरापर्सन की मौत
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2P0ReEs
No comments:
Post a Comment