Wednesday, October 31, 2018

कैमरामैन नक्सली हमले के दौरान बनाया लाइव विडियो और दिया ये भावुक सन्देश !

बीते दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के ऊपर हुए नक्सली हमले का एक लाइव विडियो सामने आया है। ये विडियो हमले शहीद हुए डीडी न्यूज़ के कैमरामैन के असिस्टेंट मोर मुकुट शर्मा ने रिकॉर्ड किया जिसमे उन्होंने अपनी माँ के लिए भावुक सन्देश दिया।

असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा का वीडियो

इस विडियो में गोलियों के चलने की आवाज साफ़ सुनिए दे रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की वो मंजर कितना खौफनाक रहा होगा जब ये वीडियो शूट किया जा रहा था। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा भी ये कहते नजर आ रहे है की शायद उनकी जान नहीं बच जाएगी।

असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा का वीडियोजब ये वीडियो शूट किया गया तब इस हमले में डीडी न्यूज़ के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो चुके थे और साथ ही एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हो चुके थे। इस वीडियो को शूट करने वाले मोर मुकुट शर्मा भी घायल थे और वो किसी तरह जमीन में घिसटते हुए झाड़ियों की आड़ में खुद को छिपाए हुए थे।

बताया जा रहा है की सुरक्षाकर्मी महज़ 6 -7 की संख्या में थे और हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या करीब 200 थी । हमला इतना भीषण था की असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को लग रहा था की किसी भी वक्त उनकी जान जा सकती है।

बताया जा रहा है की खुंखार आतंकियों का जत्था आधुनिक हथियारों से लैस था और सुरक्षाबलों को मालूम नही था की उनपर इस भरी संख्या बल के साथ अटैक हो जायेगा।

इस वीडियो में असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने अपनी माँ के लिए सन्देश रिकॉर्ड किया की वो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और शायद वो इस हमले में अपनी जान ना बचा पाए।

आपको बता दें की इस हमले ने पूरे दंतेवाड़ा को हिलाकर रख दिया है और अब इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। सुरक्षाबलों की टीम ने इस हमले में अदम्य साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों की इस भारी संख्या को दिया और 7 नक्सलियों को मार गिराया।

लोगों ने सुरक्षाबलों की टीम और असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।

छत्तीसगढ़ : ‘दूरदर्शन’ की टीम पर बड़ा नक्सली हमलाः 2 जवान शहीद, एक कैमरापर्सन की मौत



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2P0ReEs

No comments:

Post a Comment