Wednesday, October 31, 2018

नक्सली हमले में मारे गए कैमरामैन के परिजनों काे 15 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले में डीडी न्यूज के एक कैमरामैन की मौत हो गई। कैमरामैन अच्युतानंद साहू छत्तीसगढ़ में चुनाव की कवरेज करने के लिए गए थे, जिस दौरान नक्सलियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में साहू सहित सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए। पूरी घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि नक्सली सिर्फ आतंक और डर फैलाना चाहते हैं और पुलिस इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

अच्युतानंद अपने परिवार के साथ दिल्ली के द्वारका इलाके में रहते थे और मंगलवार सुबह ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्थानीय बच्चों के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इलेक्शन यात्रा के दौरान। साहू ओडिशा के बोलंगीर जिले के घुरसामुंडा गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले लंबे समय से वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे। तीन साल पहले ही वह डीडी न्यूज के साथ जुड़े थे और उसी साल उनकी शादी हुई थी।

यह भी बताया जा रहा है कि अच्युतानंद की पत्नी गर्भवती भी है। अच्युतानंद की मौत के बाद केंद्र सरकार की तरफ से उनके परिवार को राहत देने का आश्वासन दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा है कि मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपए दिए जाएगें, जबकि परिवार में आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ : ‘दूरदर्शन’ की टीम पर बड़ा नक्सली हमलाः 2 जवान शहीद, एक कैमरापर्सन की मौत



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RrWRZ8

No comments:

Post a Comment