Wednesday, October 31, 2018

भारत की पूर्व महिला फुटबालर बेच रही है चाय

जलपाईगुड़ी : दस साल पहले देश की नुमाइंदगी करने वाली एक महिला फुटबॉलर आर्थिक तंगहाली के कारण यहां सड़क पर चाय बेचने को मजबूर है। छब्बीस बरस की कल्पना रॉय अभी भी 30 लड़कों को दिन में दो बार प्रशिक्षण देती है । उसका सपना एक बार फिर देश के लिये खेलने का है। कल्पना रॉय को 2013 में भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित महिला लीग के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी थी। उसने कहा कि मुझे इससे उबरने में एक साल लगा । मुझे किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली।

इसके अलावा तब से मैं चाय का ठेला लगा रही हूं। उसके पिता चाय का ठेला लगाते थे लेकिन अब वह बढ़ती उम्र की बीमारियों से परेशान है। उसने कहा कि सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिये ट्रायल के लिये मुझे बुलाया गया था लेकिन आर्थिक दिक्कतों के कारण मैं नहीं गई। मेरे पास कोलकाता में रहने की कोई जगह नहीं है । इसके अलावा अगर मैं गई तो परिवार को कौन देखेगा । मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं रहती। कल्पना पांच बहनों में सबसे छोटी है। उनमें से चार की शादी हो चुकी है और एक उसके साथ रहती है।

उसकी मां का चार साल पहले निधन हो गया । अब परिवार कल्पना ही चलाती है। कल्पना ने 2008 में अंडर 19 फुटबालर के तौर पर चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अब वह 30 लड़कों को सुबह और शाम कोचिंग देती है। वह चार बजे दुकान बंद करके दो घंटे अभ्यास कराती है और फिर दुकान खोलती है। उसने कहा कि लड़कों का क्लब मुझे 3000 रूपये महीना देता है जो मेरे लिये बहुत जरूरी है । कल्पना ने कहा कि वह सीनियर स्तर पर खेलने के लिये फिट है और कोचिंग के लिये अनुभवी भी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q4aUDS

No comments:

Post a Comment