Wednesday, October 31, 2018

प्रदेश में निवेश पहले सपना था अब हकीकत में बदल गया : योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश एक सपना हुआ करता था, जो प्रदेश की भाजपा सरकार में हकीकत में बदला है। यह बातें मुख्यमंत्री ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन के अवसर पर कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते महीनों इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उ़द्योगपतियों ने निवेश का जो प्रस्ताव दिया था, सरकार ने दिसम्बर माह में सभी प्रस्तावों का भूमि पूजन करवाने जा रही है। वहीं इस पार्क में निवेश करने वाली दर्जनों कंपनियों के निवेशक इस मीट में शिरकत की।

कार्यक्रम में कई कंपनियों के साथ औद्योगिक विकास विभाग एमओयू साइन भी किया गया इस पार्क के जरिए 2500 करोड़ का निवेश होगा और करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। फतेहपुर में बनने वाले इस पार्क में रेल कोच में उपयोग होने वाले कलपुर्जों व सहायक उपकरणों का निर्माण होगा। एक तरह से यह पार्क रायबेरली के लालगंज कोच फैक्ट्री के लिए सप्लाई चेन का काम करेगा। मार्डन कोच फैक्ट्री लालगंज की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए यह पार्क 254 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है। रेल पार्क के तहत 216 एकड़ में चार श्रेणी के 71 प्लाट एवं शेष 25 एकड़ भूमि में मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी।

मूलभूत सुविधाओं के तहत 24 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क और चहारदिवारी सहित हेल्थ सेन्टर, कैन्टीन, जनरल स्टोर, पुलिस एवं फायर स्टेशन, कन्ट्रोल एवं गार्ड रूम, कम्युनिटी सेन्टर शामिल हैं। समारोह को औद्योगिक विकास सतीश महाना, राज्य मंत्री सुरेश राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में ईज आफ डूइंग बिजनेस पर फिल्म, निवेश मित्र प्रोजेक्ट व प्राइवेट इण्डस्ट्रियल पार्क पर प्रेजेन्टेशन, मार्डन कोच फैक्ट्री पर प्रेजेन्टेशन किया गया। पार्क को विकसित करने वाले एबीए इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अली खान, प्रिन्सिपल चीफ मटीरियल्स मैनेजर, मार्डन कोच फैक्ट्री, लालगंज, रायबरेली और जनरल मैनेजर, मार्डन कोच फैक्ट्री, लालगंज रायबरेली भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

न्याय में देरी से निराशा होती है : योगी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OZasdn

No comments:

Post a Comment