Wednesday, October 31, 2018

नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ऋषिकेश : ऋषिकेश तहसील में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कार्यरत नायब तहसीलदार रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिए जाने की सूचना मिली । प्राप्त समाचार के अनुसार रायवाला की ग्राम प्रधान राखी गिरि द्वारा ऋषिकेश तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार मुन्ना सिंह चौहान पर 50000 की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके आरोप के चलते सतर्कता विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जयराम आश्रम हरिद्वार रोड पर पिछले तीन-चार दिनों से रह रहे, नायब तहसीलदार मुन्ना सिंह चौहान के कमरा नंबर 49 पर छापेमारी की।

जिसके बाद विजिलेंस टीम ने नायब तहसीलदार मुन्ना सिंह चौहान को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ऋषिकेश स्थित जयराम आश्रम के कमरा नंबर 49 से पकड़ा गया। नायबतलदार मुन्ना सिंह चौहान को टीम अपने साथ ले गई। यह छापेमारी विजिलेंस के उप निरीक्षक प्रकाश दानू के निर्देशन में की गयी।

बताया जाता है कि रायवाला में काटे गए हरे पेड़ों की ऋषिकेश के नायब तहसीलदार के पास जांच लंबित थी । इस जांच का कार्य पकड़े गए नायब तहसीलदार कर रहे थे और इन्हीं पेड़ों को लेकर नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम प्रधान रायवाला की राखी गिरी से 50000 रिश्वत के रूप में मांगे गए थे । आरोपी के पास से 50 हजार रुपए की घूस की रकम बरामद किए गए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2P1MhLi

No comments:

Post a Comment