Wednesday, October 31, 2018

रोडवेज का कोई प्राइवेटाईजेशन नहीं हो रहा : खट्टर

लाडवा : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हितैषी सरकार है और उसने अपने चार साल के कार्यकाल में अनेकों जनहितैषी निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लाडवा उपमंडल के गांव बड़ाचपुर स्थित नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सुक्षम सिंचाई परियोजना का लाडवा हल्के के विधायक डा. पवन सैनी के साथ औचक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के शुरू हो जाने से क्षेत्र के लगभग 156 एकड़ जमीन में खड़ी फसलों की सिंचाई हो सकेगी।

जिससे किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चलने वाले लगभग 100 टयूब्वैलो से लगभग एक करोड़ रूपए की बिजली की बचत होगी। उन्होंने कहा कि जो पानी बेकार जा रहा था उसे फिल्टर करके सिंचाई के काम में लाया जाएगा और इससे जो पानी का जल स्तर दिनों दिन नीचे जा रहा था, उसमें लाभ मिलेगा। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने हरियाणा रोडवेज की हड़ताल कर्मियों से वापिस लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो 720 निजी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जा रही है, उनसे सरकार व जनता को लाभ ही होगा।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सरकार ने अपने फसलों के कार्यकाल के दौरान जनता से किए अधिकतर वायदे पूरे कर दिए है और उनके कार्यकाल मेें अनेकों जनहितैषी फैसले लिए गए है। उन्होंने अपनी सरकार व केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का लाडवा नपा कार्यालय के बाहर नपा प्रधान साक्षी खुराना, नपा सचिव हरिओम काम्बोज सहित नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फूल गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर लाडवा हल्के के विधायक डा. पवन सैनी, विभाग के कमीशनर अनुराग, चीफ इन्ज् राजीव बंसल, एक्सईएन नीरज शर्मा, एसडीओ सुमित कुमार, लाडवा एसडीएम कंवर सिंह, तहसीलदार हरीश कालड़ा, डीएसपी रमेश गुलिया, जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ रामकुमार, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, डा. गणेश दत्त, ओमबीर बुढ़ा, शिव अरोड़ा, मेघराज सैनी, प्रदीप सहगल, राजबीर फौजी, राहुल शर्मा, अमित खुराना, रणबीर बणी, देवराज, पवन कश्यप, सुरेश, प्रवीण पंचाल आदि उपस्थित थे।

जब संस्कृति की छटा बिखरती है तो लघु भारत के दर्शन होते हैं : खट्टर

– कैलाश गोयल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q9EQhO

No comments:

Post a Comment