Wednesday, October 31, 2018

इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में कुलदीप दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली : भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मुंबई में हुए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। मैच के दौरान जैसे ही उन्होंने एश्ले नर्स को रोहित शर्मा के हाथों पहली स्लिप में कैच कराया। वे इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। कुलदीप के इस साल 18 वनडे में 44 विकेट हो गए। वे अब अफगानिस्तान के राशिद खान से ही पीछे हैं। राशिद ने 20 वनडे में 3.89 की इकॉनमी से 48 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के आदिल रशीद को पीछे छोड़ा।

रशीद ने इस साल 24 वनडे में 5.41 की इकॉनमी से 42 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 37 विकेट के साथ चौथे और 30 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के टेंडई चतारा पांचवें नंबर पर हैं। कुलदीप अब इस साल एक वनडे ही खेल पाएंगे, जो तिरुवनंतपुरम में एक नवंबर को होना है। यदि उसमें वे पांच विकेट लेने में सफल रहे तो राशिद खान को पीछे छोड़ देंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में वे पहला वनडे 12 जनवरी को खेल पाएंगे। कुलदीप यादव ने जून 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था। तब से अब तक वे 32 मैच में 65 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके डेब्यू करने के बाद से कोई भी गेंदबाज इतने विकेट नहीं ले पाया है। राशिद ने जून 2017 से अब तक 23 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2qmgmGU

No comments:

Post a Comment