Wednesday, October 31, 2018

इंजीनियर का हुआ पोस्टमार्टम बाकी तीन लोगों का होगा आज

पश्चिमी दिल्ली : नरेला के सिंगौली में सोमवार शाम हुए एक हादसे में इंजीनियर और तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनके शवों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मंगलवार को इंजीनियर प्रमोद का पोस्टमार्टम किया जा सका। वहीं तीन लोगों के परिजनों के समय पर नहीं आने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाए। बुधवार को तीनों के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामला दर्ज कर कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

हादसे की चपेट में आए युवकों के साथ रहने वाले मजदूरों में एक ने बताया कि वह जौनपुर जाफराबाद के रहने वाले सोनू के साथ ही रहता था। सोनू कंपनी में ढाई साल से नौकरी कर रहा था। कंपनी ने अपने मजदूरों को कमरे दे रखे हैं। जब हादसा हुआ वह दूसरी साइड काम कर रहा था। किसी ने उसको सोनू के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वह सत्यवादी हरिशचन्द्र अस्पताल गया। जहां पर सोनू का शव देखा। उसी ने परिवार वालों को जौनपुर में हादसे की जानकारी दी। मंगलवार देर शाम को परिजन दिल्ली पहुंचे थे।

सोनू के परिवार में माता-पिता, भाई और बहन हैं। सोनू दिल्ली में कामकाज करके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करता था। उन्होंने बताया कि सोनू पहली बार लिफ्ट पर काम नहीं कर रहा था। वह पहले भी इस तरह से काम कर चुका था। वहीं एक मजदूर राजा ने बताया कि इंजीरियर प्रमोद का भाई मंगलवार को दिल्ली आया।

दिल्ली : नरेला में टावर क्रेन की लिफ्ट गिरने से इंजीनियर समेत 4 की मौत

डीडीए ने दिए नरेला क्रेन हादसे की जांच के आदेश
नरेला इलाके में सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए क्रेन हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण ने इस हादसे की जांच के लिए दो सुप्रिंटेंडेंट इंजीनियर वाली कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी और तय समय में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस दौरान कमेटी इस बात को भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसे हादसों को कैसे रोका जाए और इनके लिए क्या नियम बनाये जाएं? साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि डीडीए और निजी कंपनी के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को कंपनी की ओर से उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PvdAgt

No comments:

Post a Comment