Wednesday, October 31, 2018

अनुपम खेर ने FTII अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा कहा- समय नहीं है

नई दिल्ली : अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.ऐसा उन्होंने अपने इंटरनेशनल टीवी शो के लिए किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। खेर ने मंगलवार (30 अक्टूबर) को सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को त्यागपत्र भेजा था।

उन्होंने इसमें लिखा, “मैं पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री को भी बता चुका था कि मुझे टीवी शो के लिए छह महीने अमेरिका में रहना होगा, जबकि बाद में उसी को एक्सटेंशन (बढ़ाना) दे दिया गया। ऐसे में मुझे चार महीने और वहां रहना होगा।” आपको बता दें कि साल 2017 में गजेंद्र चौहान के बाद उन्होंने अक्टूबर माह में एफटीआईआई की कमान संभाली थी। हाल ही में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी हुई है, जिसमें खेर मुख्य भूमिका में हैं।

उन्होंने इस्तीफे के ऐलान के कुछ देर बाद ट्वीट कर कहा, “मेरी बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (टैग करते हुए) के अंत का समय आ चुकी है। शानदार वक्त और अनुभव के लिए कास्ट और क्रू का शुक्रिया। डॉ.मनमोहन सिंह जी को उनकी यात्रा के लिए धन्यवाद। यह बेहद सीखने वाला अनुभव था। एक चीज तो तय है कि इतिहास आपको गलत नहीं मापेगा।”



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2CTQSbv

No comments:

Post a Comment