भिवानी : प्रदेश कांग्रेस विधायक की नेता किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार से भिवानी जिले की हजारों एकड़ भूमि में खड़े बरसाती पानी की शीघ्र निकासी की मांग की है और अधिकारियों पर पानी निकासी के मामले में झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत श्रीमती किरण चौधरी तोशाम विधानसभा क्षेत्र के हेतमुपरा, लेघां हेतवान, भानगढ़, पत्थरवाली, जुई आदि गांवों में सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व सरकार में शामिल मंत्री अधिकांश खेतों से पानी निकाले जाने के दावे कर रहे हैं जबकि स्थिति ठीक इसके विपरीत है आज भी तीन दर्जन गांवों में किसानों की भूमि पर पानी जमा है।
पानी न निकलने से किसानों की खरीफ की फसल तो पहले ही बर्बाद हो चुकी है और अब रबी की फसल की बिजाई भी नहीं हो पाऐगी। उन्होंंने मुख्यमंत्री से किसानों की दोनों फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने पॉल्टीकल गेम के लिए संवैधानिक संस्था सुप्रीम कोर्ट व सीबीआई का यूज कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज अपना रोना रो चुके हैं और अब राफेल डील की जांच रोकने के लिए सीबीआई डायरेक्टर को रातों रात बदल दिया गया। किरण ने कहा कि भाजपा सरकार की दाल में काला नहीं, बल्कि इनकी पूरी दाल ही काली है।
उन्होंने कहा कि रोडवेज का निजिकरण चहितों का लाभ पहुंचाने के लिए है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मचारी सरकार की निजीकरण नीति का विरोध करते हैं तो उन्हें प्रताडि़त किया जाता है। सरकार की यह तानाशाही ज्यादा समय नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की किमते बहुत कम होने पर भी प्रदेश सरकार ने वैट कम ना कर करोड़ों रुपये कमाए। सरकार को चाहिए कि आज वैट से की गई कमाई से रोडवेज के बेड़े के लिए नई बसें खरीदी जाएं। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत योजना, बेटी बचाओ अभियान, आयुषमान भारत योजना जुमला साबित हो रही हैं। सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए योजनाओं को बढ़ाचढ़ाकर प्रचारित किया जाता है जबकि हकीकत कही इससे परे है।
पानी के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार : किरण चौधरी
उन्होंने कहा कि जनता में हाहाकार मचा हुआ है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में भिवानी जिला बहुत पिछड़ चुका है। सरकार ने भिवानी को नई सौगात देना तो दूर, कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हुई योजनाओं पर काम तक शुरु नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहले के समय पूरे हुए कामों की इस सरकार ने मरम्मत तक नहीं करवाई जिससे शहर में सिवरेज ऑॅवर फ्लो हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के हक का नहरी पानी कम किया जा रहा है और पूर्व सीएम स्वर्गिय बंसीलाल की नहरी योजना को खत्म कर यहां की नहरों व रजवाहों में पाईप लाईन डाली जा रही हैं।
इससे यहां भूमिगत पानी रिचार्ज नहीं होगा और 15-20 साल बाद वापस यहां की जमीन रेतीले टिबों में बदल जाएगी। इस अवसर पर सत्यनारायण यादव इनेलो से कांग्रेस में गांव हेतमपुरा, लेघां हेतवान महाबीर राठौर, नानू बीजेपी से कांगे्रस में, भानगढ़ से शमशेर सिंह बीजेपी से कांग्रेस में, पाथरवालीसे रवि शर्मा बीजेपी से कांग्रेस, जुई कलां से अमरचंद नायक इेनलो से कांग्रेस, राज कुमार जुई कलां से इनेलो से कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, सत्यनारायण शर्मा, जयपाल चेयरमैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(दीपक खंडेलवाल)
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2CTQOIN
No comments:
Post a Comment