कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नामों के बीच “गफलत” इसलिए हुई कि उन दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और राहुल इन दोनों चुनावी राज्यों तथा राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने मंगलवार को राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का एक मामला दायर किया। दरअसल, राहुल ने एक रैली में आरोप लगाया था कि पनामा पेपर्स प्रकरण में उनका (कार्तिकेय) नाम आया है। इस बीच, राहुल ने कहा कि उन्होंने “भ्रम” के कारण पनामा पेपर्स के संदर्भ में चौहान के बेटे के नाम का जिक्र किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल छत्तीसगढ, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं और तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री “भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का” सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो यह कह दिया था कि संत कबीर, गुरू नानकदेव और बाबा गोरखनाथ ने एक साथ बैठ कर आध्यात्मिक चर्चा की थी, जबकि ये तीनों अलग अलग सदी के थे। उन्होंने कहा, “इससे बड़ा और क्या भ्रम क्या हो सकता है, जबकि यह (राहुल गांधी का) तो महज दो सिंह उपनामों के बीच की गफलत थी।”
शिवराज के बेटे ने किया राहुल के बयान पर ठोका मानहानि का केस
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OY77LM
No comments:
Post a Comment