Wednesday, October 31, 2018

कोर्ट के आदेश से तेज हुआ अभियान, 166 वाहन जब्त

नई दिल्ली : कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने वाहनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 28 अक्टूबर रात आठ बजे तक दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा 166 वाहनों को जब्त किया गया। बुधवार को इसमें और तेजी आएगी। विभाग बुधवार से 10 साल पुराने डीजल वाहनों को भी जब्त करना शुरू कर देगा।

अभी तक 15 साल पुराने वाहनों को जब्त किया जा रहा था। मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत 15 साल पुराने पेट्रोल के और 10 साल पुराने डीजल के वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में चलाने पर जब्त कर लिया जाएगा। विभाग ने इस संबंध में जानकारी अपने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। बता दें कि इस मामले में पहले एनजीटी ने आदेश दिया था।

उसके बाद इसी मामले पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2015 में इस संबंध में आदेश दे दिए गए थे लेकिन उनके आदेश की अवहेलना करते हुए दिल्ली-एनसीआर में ऐसे वाहनों को चलाया जा रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे वाहनों को जब्त किया जाना चाहिए। कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया। यदि ऐसे वाहन पार्किंग में भी खड़े पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

प्रदूषण फैला रहे वाहनों का चालान
दिल्ली में प्रदूषण फैला रहे वाहनों का 14 हजार से अधिक चालान किए गए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर रात आठ बजे तक पीयूसीसी चालान 5681 किए गए जबकि विजिवल चालान 8994 किए गए। कुल मिलाकर 14645 चालान किए गए हैं।

60 टीमें सड़क पर… दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के लिए 60 टीमों का गठन हुआ है जो बुधवार को अभियान और तेज करेंगे। अभी तक 15 साल पुरानी 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर चुका है। रजिस्ट्रेशन कैंसल करने की प्रक्रिया चल रही है, जल्द पूरी लिस्ट तैयार हो जाएगी। वहीं, दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमिटी ने जहर फैलाने वाली 113 इंडस्ट्री बंद करने का नोटिस दिया है और साथ ही 1368 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर लगाई रोक



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RrX3Ym

No comments:

Post a Comment