उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देशवासियों से उनके सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। नायडू ने बुधवार को अपने संदेश में कहा, “सरदार पटेल ने आज़ाद भारत के सर्वाधिक चुनौती भरे समय में 565 रियासतों का एकीकरण कर इन्हें अखंड भारत का हिस्सा बनाया। हमारे देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने की दिशा में यह आधुनिक इतिहास की अप्रतिम उपलब्धि थी।”
नायडू ने कहा कि देश को सरदार पटेल के जीवन को अनुकरणीय मानते हुए उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने की अपील करते हुए कहा, “सरदार पटेल ने हम सभी को मिलजुल कर देश की सेवा कर समग्र राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित किया है। इसका अनुसरण करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का स्पष्ट संदेश था “धर्म, जाति, संप्रदाय और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत एक देश है, हम एक व्यक्ति हैं इसलिए हम एक राष्ट्र हैं।” उपराष्ट्रपति ने गुजरात के सरदार सरोवर बाँध पर सरदार पटेल की प्रतिमा बनाए जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात सरकार के सहयोग से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण की पहल सराहनीय है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री बुधवार को इसका अनावरण करने वाले हैं। नायडू ने कहा “मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ऐतिहासिक पर्यटन एवं प्रेरणास्थल बनेगा। जिससे सरदार पटेल को याद करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिये दुनिया भर के लोग यहां आएंगे।”
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Pw1Uu2
No comments:
Post a Comment