Thursday, August 30, 2018

Virat Kohli चौथे टेस्ट में महज 6 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे यह उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli की बात करें तो वह बहुत ही धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैैचों की सीरीज चल रही है जिसमें कप्तान विराट कोहली ने दो शतक बना दिए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच में चौथा टेस्ट मैैच खेला जाएगा जिसमें विराट कोहली के 6 रन बनाते ही वह एक ओर उपलब्धि अपने नाम पर कर लेंगे।

इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त को खेला जाना है। टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli 6 हजार रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 6 रन ही दूर हैं। विराट कोहली ने चौथे मैच में 6 रन बनाते ही अपने टेस्ट कैरियर में 6 हजार रन बनाने का यह कारनामा भी अपने नाम कर लेंगे।

 

Virat Kohli 6 रन दूर हैं टेस्ट में 6 हजार रन का आंकड़ा छूने में

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने अब तक 69 टेस्ट मैैच में 54.49 की शानदार औसत से कुल 5994 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में विराट कोहली ने 103 रन की पारी खेली थी। इस मैच में कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 23वां शतक लगाया था।

Virat Kohli ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक बना चुके हैं 440 रन

इंग्लैंड के पिछले दौरे में Virat Kohli ने सारी कड़वी यादों को भुलाते हुए अब तक तीन मैचों में 440 रन बना दिए हैं। विराट कोहली का इस दौरे पर औसत 70 से ऊपर का रहा है।

विराट कोहली ने दो शानदार शतक बनाने के बाद अब 97 रन की पारी खेली है। विराट कोहली ने बर्मिंघम और नॉटिंघम की दोनों पारियों में 200 रन बना दिए हैं।

अब है सीरीज पर बराबरी करने का खास मौका

भारतीय टीम ने Virat Kohli की कप्तानी में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रन से करारी हार दी थी। भारतीय टीम की 1986 के बाद इंग्लैंड में यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और चौथा टेस्ट मैच जीतकर वह इस सीरीज को 2-2 से बराबरी कर सकती है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LDRu5I

No comments:

Post a Comment