Friday, August 31, 2018

निजी स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस का सर्च अभियान

रेवाड़ी : बावल के गांव तिहाड़ा में उस समय अफसरा-तरफरी मच गई जब एक अंजान फोन नम्बर द्वारा गांव में स्थित एक निजी स्कूल में बम होने की सूचना दी गई। फोन कॉल आते ही स्कूल की प्रिंसीपल ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी राजेश दुग्गल के आदेश पर रेवाड़ी पुलिस ने पहली बार ऐसी तत्परता दिखाई, जिसमें एक तरफ बम की सूचना के बाद डॉग स्क्वायड से लेकर पुलिस की टीमें बम की तलाश कर रही थी और उधर पुलिस ने अफवाह देने वाले आरोपी के नंबरों की पहचान के साथ उनकी भी पहचान कर ली। एसपी के आदेश पर बावल पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

एसपी राजेश दुग्गल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बावल के गांव तिहाड़ा स्थित सीआर इंटरनेशल स्कूल में गुरूवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने चंद मिनटों में ही स्कूल द्वारा खाली कराने के साथ-साथ उसकी तलाशी भी ली गई। महज कुछ मिनटों में ही न केवल डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर भेजा गया, बल्कि पुलिस टीमो ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए स्कूल को खंगाल भी लिया, लेकिन बम नहीं मिला। जिसके बाद साफ हो गया कि किसी ने झूठी सूचना दी। एसपी के आदेश पर काम करते हुए साईबर सैल की टीम ने सूचना देने वाले नंबर की जांच की तो सामने आया कि स्कूल में 7689087591 से कॉल की गई थी।

स्कूलों में महंगी पुस्तकों की होगी जांच

नंबर राजस्थान के मुंडावर इलाके का है। एसपी ने बताया कि जिसके नाम पर यह सिम चल रही है। उसकी भी पहचान हो चुकी है। जल्द ही इस तरह की अफवाह फैलाने वाला आरोपी कानून के शिकंजे में होगा। एसपी राजेश दुग्गल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वास्तव में उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो वे पुलिस को सूचित करें, लेकिन इसकी आड़ में अफवाह फैलाने के साथ-साथ झूठी शिकायत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने जानकारी दी है कि स्कूल की संचालिका ललिता लुदानी की शिकायत पर उक्त नंबर से झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ बावल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

– शशि सैनी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wrioc8

No comments:

Post a Comment