करनाल : प्रदेश की मनोहर सरकार पर्यटन सप्ताह के दौरान लोगों को पर्यटन विभाग की तरफ से मनोहारी सुविधाएं देने जा रही है। हरियाणा पर्यटन विभाग जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पर्यटन सप्ताह के दौरान आगे बढ़ाएगा। वहीं अपने पर्यटकों को इस दौरान सुविधाओं की सौगात भी देगा। 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक गांव उचाना के सामने जी.टी.रोड के किनारे स्थित कर्ण लेक पर आने वाले पर्यटकों को खाने और कमरा लेने पर जहां 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कमरे की सुविधा पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यही नहीं एक सितम्बर को एक बेटी के हाथो पर्यटन सप्ताह की शुरूआत की जाएगी।
जिसमें स्कूली बच्चों के बीच पेटिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। कर्ण लेक के इंचार्ज अनिल बजाज ने आज कर्ण लेक पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पर्यटन विभाग अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं ला रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत पर्यटन सप्ताह से की जा रही है। 31 अगस्त को ही पर्यटकों के लिए भोजन और कमरे पर 10 प्रतिशत की छूट शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी यह छूट 20 प्रतिशत कर दी गई है। कर्ण लेक पर आने वाले पर्यटकों को 31 अगस्त से दो सितम्बर तक यह छूट मिलेगी। लेकिन स्कूल बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता 2 सितम्बर को भी जारी रहेगी।
पर्यटन को बढ़ावा देना शीर्ष प्राथमिकता
3 सितम्बर को पौधा रोपण अभियान की शुरूआत होगी। प्र्रतियोगिता में तरावड़ी के नरसिंहदास पब्लिक स्कूल के बच्चे भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा करनाल के दूसरे स्कूलों के बच्चे भी बुलाए गए है। पर्यटन सप्ताह के दौरान बाकि के दिनों में कर्ण लेक पर आने वाले स्कूली बच्चों को टॉफियों के साथ-साथ बैलून भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पेटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को हरियाणा पर्यटन विभाग पुरस्कृत भी करेगा। इस अवसर पर संजय दुआ, राकेश मदान, राजकुमार शर्मा, सतबीर सिंह तथा भारत भूषण भी मौजूद थे।
– हरीश चावला
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Nyl6mE
No comments:
Post a Comment