हल्द्वानी : पूनम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब एसटीएफ को सौंप दी गई है। इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ करने के बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए गुरूवार को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मौका मुआयना करने के साथ ही लोगों से अहम जानकारियां जुटाई। साथ ही खुलासे के लिए जिले के अलावा आस-पास के क्षेत्रों के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है। बता दें कि मंडी पुलिस चैकी क्षेत्र में आने वाले गोरापड़ाव चैराहे से कुछ ही दूरी पर रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडे की पत्नी पूनम पांडे व पुत्री अर्शा पांडे पर हमलावरों ने सोमवार की रात उस समय धारदार हथियार से हमला कर दिया था जब वह घर पर अकेली ही सो रही थी। जिससे पूनम की मौत हो गई थी।
जबकि अर्शा बुरी तरह घायल हो गई। उसका निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में अभी तक पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं इस मामले में अब एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, कोतवाल आशुतोष राणा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी दिनेश ढौंढियाल के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारिकी से जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए।
करीब एक घंटे तक टीम ने जांच करते हुए आस-पास के लोगों के अलावा मृतका के पति व पुत्र से आवश्यक जानकारियां जुटाई। इसके अलावा पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर रूद्रपुर तक रामपुर रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज खंगाली। लेकिन पुलिस के हाथ वीडियो फुटेजों से कुछ भी नहीं लगा। इस मामले के खुलासे के लिए अब जिले के अलावा आस-पास के जिलों में तैनात तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों को लगा दिया है। अल्मोड़ा में तैनात एसआई नीरज भाकुनी को भी हल्द्वानी बुला लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
– संजय तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wtEqei
No comments:
Post a Comment