एक तरफ महंगाई की मार झेल रही जनता पेट्रोल डीजल के रोज बढते दामों से त्रस्त हैं वहीं दूसरी अौर बुरी खबर के संकेत है कि जल्द एलीपीजी गैस के दाम बढ़ सकते हैं और ये फैसला सरकार ने 3.50 डॉलर प्रति मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट के बढ़ने के कारण से लिया गया है।
वहीं, इस साल की शुरुआत में भी घरेलू गैस की कीमतों में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी, जो अप्रैल से सितंबर के लिए की गई थी। लेकिन अब जल्द 15 फीसदी नैचुरल गैसों के बाद बढ़ने वाले हैं। ये15 फीसदी की ये बढ़ोत्तरी अब तक की सबसे बढ़ी बढ़त है। कहा जा रहा है इससे पीएनजी औैर सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले रिटेल प्यूल डिस्ट्रीब्यूडर्स और पावर कंपनी पर दवाब पड़ेगा। यानि घरेलू गैस के साथ सीएनजी भी महंगी हो जाएगी।
2014 अक्टूबर में नए फार्मूले को लागू किया गया था जिसके आधार पर 6 महीने बाद दामों में बदलाव किया जाएगा।प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी बढ़ेगी।अक्तूबर में यह करीब 15 प्रतिशत बढ़ाकर 3.5 डॉलर प्रति यूनिट की जा सकती है।
गौरतलब है दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम एक मई 2018 को 491 रुपये 21 पैसे प्रति किलो थी। जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे प्रति किलो हो गया है। इस हिसाब से कोलकाता में गैस सिलेंडर 496.65 रुपये प्रति किलो हो गई है जो अब तक 494.23 रुपये प्रति किलो, थी, मुंबई में 491.31 रुपये प्रति किलो मिलेगी पहले इसके दाम 488.94 रुपये प्रति किलो थे, चेन्नई में 481.84 प्रति किलो हो गया है जो 479.42 रुपये प्रति किलो पहले था।
जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए तो इसने आसमान को छू लिया है। इसकी कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 671.50 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 712.50 प्रति किलो हो गया है। वहीं, सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 पैसे और गुरुवार को 7 पैसे की कटौती की थी।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N2u26S
No comments:
Post a Comment