Friday, August 31, 2018

वाल्मीकि मंदिर पहुंचे राघव

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने गुरुवार को मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर में महर्षि गुरु वाल्मीकि स्वामी के दर्शन कर महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया। पिछले 150 वर्षों से वाल्मीकि समुदाय के लोगों के लिए वाल्मीकि मंदिर उपासना स्थल रहा है।

वाल्मीकि मंदिर में कमरों का लोकार्पण

यह मंदिर ‘बापू आवास’ के नाम से भी प्रसिद्ध है क्योंकि बापू 1946 में कई माह तक यहां रहे थे। राघव चड्ढा ने मंदिर संग्रहालय में स्थापित महात्मा गांधी की निजी वस्तुओं को देखा और नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ‘आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के वंशज वाल्मीकि समाज से मिले अपार प्रेम को देखकर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही भावपूर्ण है।’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N2u7Ye

No comments:

Post a Comment