नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए लगातार छात्र संगठन अपनी शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ‘छात्र अधिकार रैली’ का आयोजन किया। इस दौरान सैंकड़ों छात्र मौजूद रहे। रैली के दौरान छात्रों ने मेट्रो पास में रियायत, नए महाविद्यालयों तथा छात्रावासों का निर्माण, यू-स्पेशल बस तथा बस पास काउंटर संख्या बढ़ाने, अनुसूचित जाति तथा जनजाति व पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, कैंपस में सीसीटीवी लगाए जाने आदि मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
रैली में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को संबोधित करते हुए एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने कहा कि इस छात्र अधिकार रैली के माध्यम से हम अपनी मांगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते हैं कि छात्र हित में इन मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए, जिससे हम बेहतर कैंपस की कल्पना को साकार कर सकें। हमारा ये संघर्ष जारी रहेगा।
एबीवीपी का डीयू प्रशासन और एनएसयूआई के खिलाफ हल्ला बोल
छात्र हित में हमेशा संकल्पित रहेगी एबीवीपी…
वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि एबीवीपी वर्षों से लगातार छात्र हित तथा राष्ट्र हित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। एससी, एसटी तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों को समय से छात्रवृत्ति एवं शोधवृत्ति प्राप्त हो तथा छात्रवृत्ति को मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ा जाए। छात्र संख्या के अनुपात में छात्रावास बनाए जाएं आदि मांगों को लेकर आज देशभर में विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रव्यापी धरना दिया है और विद्यार्थी परिषद इस विषय को समाधान तक ले जाने हेतु संकल्पित है।
सीसीटीवी और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग…
एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए कैंपस में सीसीटीवी लगाने तथा पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की जरूरत है। छात्र हमारे तथा एनएसयूआई के आए 2-2 पदाधिकारियों का साल भर का कार्य देखकर स्वयं चयन करें। एनएसयूआई पर आरोप लगाया कि जब साल भर में कोई कार्यक्रम उनके द्वारा आयोजित नहीं किया गया तो 11 लाख का फंड किस लिए निकाला इसका जवाब दें।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N4uvWg
No comments:
Post a Comment