Friday, August 31, 2018

भारतीय फैन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज Cricketer को दी गंदी गाली

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर हर कोर्ई अपने दिल की बात बोल सकता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आजादी का बहुत गलत फायदा उठाते हैं।

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय फैन ने दी भद्दी गाली

लोग सोशल मीडिया पर किसी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर लेते हैं। इस तरह वाकये हम ट्विटर पर कई देख चुके हैं। इसी तरह से एक बार फिर से न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स नीशेम को लेकर एक अपमानजनक भाषा का प्रयोग हुआ है।

भारतीय फैन ने जेम्स नीशम को दी गंदी गाली

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने इंग्लैंड और भारत के बीच में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मे इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। लेकिन जेम्स नीशेम को यह भविष्यवाणी उनपर ही भारी पड़ती हुई नजर आ गई।

एक भारतीय फैन ने नीशेम के लिए हिंदी में बहुत ही गंदी भाषा का यूज किया। उसके बाद नीशेम ने इसका रिप्लार्ई दिया तो फैन ने अपना ट्वीट ही डिलिट कर दिया।

ओली पोप के डेब्यू टेस्ट में शतक की भविष्यवाणी की थी जेम्स नीशेम ने

हम आपको इस मामले के बारे में बताते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉड्र्स में हुआ था। इस मैच में 20 साल के ओली पोप ने डेब्यू किया था।

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए ओली पोप को लेकर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर डेब्यू मैच में ही शतक लगाने की भविष्यवाणी की। बस फिर क्या था एक भारतीय फैन इस पर भड़क गया और जेम्स नीशेम के लिए हिंदी में गंदी भाषा का इस्तेमाल कर दिया।

इस सीजन में ओली पोप का रहा है अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि ओली पोप ने सरे के लिए इस इंग्लिश काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। ओली पोप ने 85.50 की औसत से 685 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा। इसके अलावा भारत ए के खिलाफ भी इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी।

नीशम ने इसका दिया करारा जवाब, फैन ने कर दिया ट्वीट डिलिट

इसके बाद जेम्स नीशम ने बड़ी भावुकता के साथ इसका रिप्लाई भी किया। नीशम ने इस फैन को जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि “क्या आप गंभीरता से सोचते हैं कि हम आईपीएल में दो महीनें यहां खेलते हैं और कोई दूसरी भाषा नहीं सीखते हैं।” जेम्स नीशेम के इस करारे रिप्लाई के बाद उस भारतीय फैन ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2C4GWNl

No comments:

Post a Comment