Friday, August 31, 2018

ज्योतिष गणना : सितंबर में इन चार राशियों पर बरसेगी भगवान् गणेश की कृपा !

ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों की चाल की वजह से हमारे जीवन में उतार चढ़ाव जैसे बदलाव आते जाते रहते है। गृह नक्षत्रों का सीधा सम्बन्ध हमारे दैनिक जीवन के साथ साथ हमारे आने वाले भविष्य पर भी पड़ता है। समय के साथ साथ ग्रहों की चाल बदलती रहती है और इनका प्रभाव सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल दोनों तरह का हो सकता है।

ज्योतिष गणना

अगस्त का महीना ख़त्म हो गया है और आने वाले माह सितम्बर में ज्योतिष गणना के अनुसार इन्ही ग्रह चाल के परिवर्तन के कारण कुछ राशियों के लिए बड़ा संयोग बन रहा है जिससे इन राशियों की किस्मत मालामाल हो सकती है। तो आईये जानते है किन राशियों पर बरसेगी सितम्बर माह में भगवान् गणेश की कृपा।

ज्योतिष गणना

ज्योतिष गणना के मुताबिक ये राशियाँ होंगी मालामाल  

1.मेष राशि –

ज्योतिष गणना

सितम्बर का महीना मेष राशि वाले जातकों की किस्मत खुलने वाली है कई बड़े लाभ होने के संकेत नजर आ रहे है। ज्योतिष गणना के मुताबिक धन सम्बन्धी कार्यों और फैसलों के लिए ये महीना बेहद अच्छा जाने वाला है और प्रेम संबंधों में भी सफलता हासिल होगी।

2.सिंह राशि –

ज्योतिष गणना

ज्योतिष गणना कहती है इस राशि के जातकों की किस्मत इस समय के दौरान चमक सकती है। इस समय के दौरान आपका भाग्य आपका पूरा साथ दे सकता है। आपको आपके माता-पिता एवं मित्रों एवं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, अगर आप बेरोजगार है तो आपको जल्द ही रोजगार मिलने वाला है !

3.तुला राशि –

ज्योतिष गणना

आपको सफलता मिल सकती है आपको अचानक भारी धन लाभ होने की संभावना है, बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है। ज्योतिष गणना के अनुसार कर्ज से छुटकारा मिल सकता है आने वाला समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित होगा परिवार में पत्नी का सहयोग आपको सबसे अधिक मिलेगा गणेश जी की कृपा से आपको सुखद परिणाम मिल सकते है !

4.कुभ राशि –

ज्योतिष गणना

बेरोजगार लोग कोशिश करेंगे और अपने कड़ी मेहनत का पूरा परिणाम प्राप्त करेंगे,आपका रुका हुआ धंधा फिर से तरक्की के मार्ग पर चलने लगेगा। कार्य के प्रति उत्साह एवं जोष बना रहेगा जो भी कार्य होगा उसमें सफलता मिलेगी।शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे उच्च शिक्षा हेतु किसी दूरस्थ स्थान पर जाना पड़ सकता है !

सास ऐसी जो बिलकुल माँ जैसी, परफेक्ट सास बनती है इन तीन नाम वाली महिलाएं



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PQieTM

No comments:

Post a Comment