प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से मुलाकात की और विकास में सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों से संबद्ध अन्य क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए सकारात्मक बातचीत की।
दोनों नेताओं की मुलाकात नेपाल की राजधानी काठमांडो में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर हुयी। प्रधानमंत्री ‘‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल ’’ (बिम्स्टेक) के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुबह यहां पहुंचे।
2019 लोकसभा चुनावों में BJP को हराने के लिए बनाया जा सकता है अजेय गठबंधन – चिदंबरम
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरीसेना ने काठमांडो में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। करीबी मित्र और मूल्यवान पड़ोसी के साथ सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि विकास सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों के अन्य क्षेत्रों को मजबूत करने के बारे में अच्छे और सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें बांग्लादेश, भारत, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं। इन देशों में दुनिया की 22 प्रतिशत आबादी रहती है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PkcPmK
No comments:
Post a Comment