नई दिल्ली : बेघरों के लिए बनाए गए रैन बसेरे की सुरक्षा को लेेकर केयर टेकर ही गंभीर नहीं है। हालात यह हैं कि खुद केयरटेकर ही रैन बसेरे में बने आफिस में अपने साथियों के साथ शराब पी रहे हैं। एक ऐसा ही मामला द्वारका 12 मेट्रो स्टेशन के पास रैन बसेरे में आया। स्थानीय विधायक गुलाब सिंह देर रात अचानक दौरा करते हुए यहां पहुंचे और जांच के दौरान उन्होंने पाया कि रैन बसेरे में बना आफिस का दरवाजा अंदर से बंद है। जब उसे खुलवाया गया तो पाया कि अंदर बैठे लोग शराब पी रहे हैं।
सरकार ने 708 रैन बसेरे बनवाए
यहीं नहीं मौके से तीन-चार शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। घटना के बाद केयरटेकर को फटकार लगाते हुए विधायक ने पुलिस को सूचना भी दी। वहीं इस घटना के बार में दिल्ली पुलिस का कहना है कि विधायक से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोषियों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक के कार्य पर तारीफ की।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N2uuSC
No comments:
Post a Comment