देहरादून : उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग के बेस्ट डेस्टीनेशन के रूप में उभर कर आ रहा है। तमाम फिल्म प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड को वरीयता देने लगे हैं। मुम्बई में ‘इन्वेस्टर समिट’ के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जब फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की तो सभी का यही कहना था कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग की सम्भावनाएं शुरू से ही मौजूद थी परंतु मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने फिल्मों को लेकर जिस प्रकार की पहल की हैं, उससे बाॅलीवुड सहित फिल्म जगत में उत्तराखण्ड के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी फिल्मकारों से मुलाकात कर उनसे राज्य की फिल्म नीति में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसके लिए सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म जगत के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है।
उत्तराखंड को कुदरत ने अनमोल नेमतों से नवाजा है। यहां झरना, झील, जंगल, नदी, पहाड़, बर्फीली चोटियां, एडवेंचर स्पोर्ट्स, और वन्य जीव संपदा से भरपूर स्पॉट हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष यहां की अच्छी कानून व्यवस्था व शांतिप्रिय लोग हैं। उत्तराखंड फिल्म पॉलिसी फिल्म निर्माता निर्देशकों के सुझाव शामिल कर शीघ्र ही नई फिल्म पाॅलिसी को मंजूरी देकर सरकार ने कई बड़े फिल्म निर्माताओं के लिए द्वार खोल रही है।
शीघ्र ही राज्य की फिल्म नीति का शुभारंभ होगा
कार्यक्रम में यशराज फिल्म्स के ऋषभ चोपड़ा, जाॅन अब्राहिम प्रोडक्शन के शील नीम्बालकर, फिल्म एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर गिल्ड आॅफ इंडिया के कुलमीत मक्कड़, फोक्स स्टार स्टूडियो के पार्थ अरोरा, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसियेशन के अध्यक्ष टी.पी.अग्रवाल, निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता, प्रसिद्ध गायकिा अनुराधा पोड़वाल, निर्माता नितीन चंद्रचूड़, निर्माता-निर्देशक मुकेश भट्ट, निर्माता अरविंद बब्बल, निर्माता डाॅ. रतिशंकर त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
– सुनील तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LHkgm0
No comments:
Post a Comment