Friday, August 31, 2018

यूपी के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला, छात्रों के सिर मुंडवाए , जांच के आदेश

इलाहाबाद:  इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों में रैगिंग को लेकर इस तरह का भय है कि वे कॉलेज प्रशासन के कई बार अपील जारी करने के बावजूद शिकायत करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। शाम करीब चार बजे कक्षा खत्म होने के बाद कतार में उन्हें छात्रावास की ओर जाते देखा गया। ज्यादातर छात्रों के सिर मुंडवाए गए थे और जब उनमें से एक छात्र से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि यह नए छात्रों के लिए यहां की परंपरा है। यह पूछने पर कि यह सब (रैगिंग) कब से चल रहा है, “एक अन्य छात्र ने बताया कि जब से कॉलेज खुला है।” हालांकि, ज्यादातर छात्रों ने बातचीत करने से परहेज किया और सभी छात्रावास की ओर कूच कर गए।

सूत्रों के अनुसार कालेज के सीनियर छात्रों ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों को पहले दिन सिर मुंडवाकर और सिर झुकाकर लाइन से कॉलेज में प्रवेश करने की इजाजत दी। इतना ही नहीं ने लड़कियों को बालों में तेल लगाकर और जूड़ा बनाकर आने का फरमान सुनाया गया था। सीनियर्स के आदेशों को मानते हुए ये छात्र पहले दिन सिर मुड़ाकर कॉलेज आए तो कई लड़कियां जूड़ा बांधकर आई। बता दें कि इस रैगिंग की कंप्लेंट किसी छात्र ने औपचारिक तौर पर नहीं की लेकिन मीडिया में तस्वीर के वायरल होने के बाद इलाहाबाद डीएम ने खुद से संज्ञान लिया और जांच के आदेश दे दिए।

ये मामला गुरुवार को चर्चा में तब आया जब सिर मुंडाए दर्जनों छात्रों की तस्वीर वायरल हो गई, ये सभी छात्र एक साथ एक कतार में इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में घुस रहे थे। मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों पर आरोप लगा है कि वह जूनियर छात्रों की रैगिंग करते हैं। सीनियर छात्रों ने जूनियर कई छात्रों का सर मुंडवा दिया और छात्राओं को यह फरमान सुना दिया कि छात्राएं कॉलेज में बालों में तेल लगाकर और जूड़ा करके आएंगी।

अब ये पीड़ित छात्र ना तो किसी से अपनी बात कह रहे है ना किसी से शिकायत। रैगिंग की ये बात सामने आने के बाद डीएम ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में कैमरे पर न तो कोई छात्र कुछ बोल रहा है और ना ही कॉलेज प्रशासन। हालांकि इलाहाबाद के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी मिलने के बाद एक जांच कमेटी तैयार कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

जिला अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जैसे ही जानकारी मिली है। इस पूरे प्रकरण पर जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, जिसमें एसडीएम के नेतृत्व संबंधित एरिया के सीओ और प्रशासन के कुछ अन्य अधिकारियों के साथ मामले की जांच करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि फिलहाल यह पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होती है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक इस प्रकरण में कोई शिकायत नहीं की गई है। इसीलिए खुद से संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N9P57o

No comments:

Post a Comment