Indian team ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरा मैच जीतकर अब चौथे मैच के लिए कमर कस ली है। लेकिन चौथे टेस्ट में भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी के ऊपर न खेलने का संकट मंडरा रहा है। बता दें कि इस खिलाड़ी के बिना विराट कोहली की विराट सेना अंग्रेजों के खिलाफ हल्की पड़ सकती है।
Indian team के इस खिलाड़ी को लगी चोट
बता दें कि Indian team के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को ग्रोइन इंजरी हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन अपनी इस चोट की वजह से चौथा टेस्ट मैच शायद ही खेल पाए थे। भारतीय टीम ने यह फैसला अश्विन पर छोड़ दिया है कि वह चौथा टेस्ट खेलना चाहते हैं या नहीं।
आर अश्विन तीसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से जूझते हुए नजर आ रहे थे और वह कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अगर टीम के दूसरे गेंदबाजों ने कमान नहीं संभाली होती तो इस टेस्ट मैच का परिणाम ही दूसरा होता।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है अश्विन की जगह Indian team में
अब तो यह सवाल खड़ा हो रहा है कि चौथे टेस्ट में अश्विन नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में किस को Indian team में जगह मिलेगी।
खबरें यह आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली टीम में अश्विन की जगह अपने अनुभवी ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
इन दोनों युवा खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका
इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट अश्विन की जगह टीम में एक बल्लेबाज को खिलाने के बारे में सोच रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में करुण नायर और हुनमान विहारी में से किसी को मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा यह बताया जा रहा है कि पिच पर स्विंग गेंदबाजों को मदद मिल सकती है इसलिए चौथे मैच में उमेश यादवा की वापसी हो सकती है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2woHJDM
No comments:
Post a Comment