नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गुरुवार को छात्राओं की समस्याओं और उनके मुद्दों पर अलग से बात करने की बात कही है। इसके लिए एनएसयूआई ने बकायदा एक महिला घोषणा पत्र जारी किया है। जिनमें दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला कॉलेजों के अलावा अन्य छात्राओं की समस्याओं से संबंधित कुछ मुद्दे उठाए गए हैं।
जिनमें मुख्य रूप से विश्वविद्यालयों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए यूजीसी की नियमों को ध्यान में रखते हुए आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन, सेल्फ डिफेंस के लिए क्लास, हर कॉलेजों में महिला स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की व्यवस्था, छात्राओं की कौशल विकास और उद्यमिता पर विशेष सेमिनार के साथ-साथ खेल और व्यक्तित्व विकास के मार्गदर्शन और सलाह की व्यवस्था करवाने आदि को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा है।
मेट्रो किराए में छूट को लेकर एनएसयूआई करेगा प्रदर्शन
घोषणा पत्र जारी करते हुए दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिस्था मुखर्जी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण वालिया, एनएसयूआई, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, अमृता धवन और रुचि गुप्ता शामिल रहीं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N9PK8S
No comments:
Post a Comment