पटना: लगतार लालू यादव परिवार के बारे में बुरी खबरे सुनने के बाद अब राहत भरी खबर आई है। आज दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट में आईआरसीटीसी घोटाले में बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पेश हुए। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी।
यह एक ऐसा मामला है जिसमें तेजस्वी यादव पहली बार कोर्ट में एक आरोपी के रूप में पेश होंगे। हालांकि लालू यादव के समर्थकों का कहना है कि इस मामले में जहां राबड़ी देवी और पार्टी सांसद प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता को महिला होने के आधार पर जमानत मिलने की संभावना अधिक है। वहीं तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जेल और बेल का मामला उनके खिलाफ साक्ष्य और उसके बचाव के बीच तर्क में कौन किस पर भारी पड़ता है। इसके पर सारा कुछ निर्भर करता है।
हालांकि तेजस्वी के नजदीकी लोगों का कहना है कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है। जांच के दौरान तेजस्वी यादव सीबीआई के बुलाने पर हमेशा हाजिर रहे, इसलिए अब ऐसा कोई हिरासत में पूछताछ के मामले का आधार नहीं बनता है। दूसरी बात यह पूरा मामला दस्तावेजों पर आधारित है इसलिए अगर जमानत मिल जाए तो ट्रायल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन उनका यह भी कहना है कि जमानत न्यायाधीश के विवेक और ऐसे मामले में जांच एजेंसी की दलीलों पर बहुत हद तक निर्भर करता है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LJhWe6
No comments:
Post a Comment