Friday, August 31, 2018

आईजीएसटी में संग्रहित करोड़ों रुपए के केन्द्र-राज्यों में बांटे

नई दिल्ली : एकीकृत माल एवं सेवाकर यानी आईजीएसटी में लंबित 12,000 करोड़ रुपये की राशि को केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बांटा गया है। अगस्त माह में लंबित आईजीएसटी की इस राशि में से 6,000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार को मिलेंगे जबकि शेष राशि राज्यों के बीच उनके राजस्व संग्रह के अनुपात में बांटी जायेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस राशि के वितरण से केन्द्र और राज्यों की अप्रत्यक्ष कर स्थिति में सुधार आयेगा। यह तीसरा मौका है जब आईजीएसटी की राशि को केन्द्र और राज्यों के बीच बांटा गया।

जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की तिथि बढ़ी

इससे पहले जून माह में 50,000 करोड़ रुपये की राशि केन्द्र और राज्यों के बीच वितरित की गई। इससे पहले फरवरी में 35,000 करोड़ रुपये का बंटवारा किया गया। अधिकारी ने कहा कि आईजीएसटी में जमा होने वाली राशि में धीरे धीरे कमी आ रही है। इससे पता चलता है कि कारोबारी करों का भुगतान करने के लिये एकीकृत आईजीएसटी का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही करों का समय पर भुगतान और रिटर्न फाइल होने से आईजीएसटी खाते में बची राशि कम हो रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wC9pUI

No comments:

Post a Comment