मेरठ : दिल्ली रोड पर बेकाबू कैंटर ने कुछ ही देर में 16 लोगों को कुचल दिया। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई तथा 11 घायल हैं। वहीं कुछ युवकों ने मांस से भरी पिक-अप गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मामला टल गया। हादसे के बाद दिल्ली रोड पर घंटों भीषण जाम लगा रहा। जिला प्रशासन ने मृतक आश्रितों को पांच-पांच तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। बुधवार रात दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार कैंटर बेगमपुल की तरफ जा रहा था। टीपीनगर थाना क्षेत्र में शारदा रोड के सामने उसने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इसके बाद चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी। करीब 200 मीटर आगे जा रही मांस से लदी महेंद्रा पिकअप को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप डिवाइडर पर पलट गई और मांस सड़क पर बिखर गया। कैंटर चालक फिर भाग निकला। थोड़ी ही दूर फुटबाल चौक पर कैंटर चालक ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। इसमें टेंपों सवार पांच लोग जख्मी हो गए। इसके बाद टैंकर ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। यहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पिकअप हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप को सीधा कर उसके चालक को निकाला। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घायलों अरुण कुमार पुत्र करण सिंह निवासी अंबेडकर नगर की हालत नाजुक बनी हुई है।
गैस का कैंटर पलटा बड़ा हादसा टला
वहीं प्रदीप कुमार पुत्र शिवलाल निवासी शिवपुरम, विशाल त्यागी पुत्र स्व. विजयवीर सिंह त्यागी, स्पोर्ट्स काम्लैक्स को केएमसी में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। पुलिस ने मशक्कत के बाद ट्रक को डिवाइडर से हटाया। देर रात पुलिस ने कैंटर चालक को नशे ही हालत में पकड़ लिया। 30 सेकेंड में ली छह लोगों की जानः तेज रफ्तार कैंटर ने 30 सेकेंड में 150 मीटर के फासले में तीन टक्कर मारी।
– रिशु अग्रवाल
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N9PgQ6
No comments:
Post a Comment