इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चीफ कोच Trevor Bayliss ने टीम के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक जो कि खराब फॉर्म में चल रहे हैं उनकेबारे में बात करते हुए कहा है कि वह उसी से खेल रहे हैं जैसा पहले खेलते थे। ऐसे समय में जब कुम के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
कोच Trevor Bayliss ने किया एलिस्टर कुक का बचाव
Trevor Bayliss ने कहा, ‘कुक ने अपने खेलने का तरीका नहीं बदला है। उनकी अभी की बैटिंग और जब वह रन बनाते थे उस समय की बैटिंग में कोई अंतर नहीं हैं। वह अभी भी उसी तरह से प्रैक्टिस करते हैं जितना दूसरे खिलाड़ी करते हैं। उनका पैर ठीक से चल रहा है, मैं यह नहीं कहूंगा की वह फॉर्म में नहीं हैं। वह रन नहीं बना पा रहे, लेकिन हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’
पिछली 7 पारियों में 50 का भी आकंड़ा पार नहीं किया है कुक ने
इंग्लैंड के लिए यह सबसे बड़ी चिंता है कि उनके ओपनर्स अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। कुक पिछली सात पारियों से 50 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पा रहे हैं।
तो वहीं इंग्लैंड के दूसरे ओपनर्स कीटन जेनिंग्स भी पिछली 14 पारियों में भी ऐसा काम करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के कोच Trevor Bayliss ने इन दोनों बल्लेबाजों को सपोर्ट किया है कि वह भारत के साथ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कीपिंग नहीं करेंगे बेयरस्टो
इंग्लैंड के कोच Trevor Bayliss ने यह संकेत दिए हैं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच जो कि 30 अगस्त को साउथैम्पटन में शुरू होना है उसमें वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।
बेयरस्टो को तीसरे टेस्ट मैच में उंगली में चोट लग गई थी। अगर बेयरस्टो फिट होते हैं तो वह बल्लेबाज के रुप में खेलेंगे और चौथे टेस्ट मैच में जोस बटलर विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NvfeKU
No comments:
Post a Comment