Thursday, August 30, 2018

PUBG में अपनी कंपनी का ट्रेक्टर देखकर आनंद महिंद्रा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन !

हर मोबाइल गेमर अगर आजकल किसी गेम का दीवाना हो रहा है तो वो है PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG), जी हाँ इस गेम ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नयी ऊंचाइयां हासिल की है। आजकल ये गेम भारत में एक खास चीज को लेकर सुर्ख़ियों में है वो है इस गेम में भारतीय ब्रांड महिंद्रा के ट्रैक्टर का दिखना।

PUBG

आनंद महिंद्रा के पुछा गया PUBG के बारे में

जब से इस गेम के भारतीय यूज़र्स को महिंद्रा का ट्रेक्टर दिखाई दिया है तब से ट्वीटर पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। अब कोई भी भारतीय इस गेम को खेल रहा है तो महिंद्रा का ट्रेक्टर ढूंढ़ने में दिलचस्पी दिखा रहा है।

PUBG

कुछ मोबाइल गेमर्स ने तो महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा को अपनी ट्वीट्स में टैग करना शुरू कर दिया और उनसे पूछा कि क्या उन्हें खेल में अपनी कंपनी के ट्रैक्टर को शामिल करने के बारे में पता था।

जब आनंद महिंद्रा ने यह देखा, तो वह भी आश्चर्यचकित और शर्मिंदा थे , क्योंकि वह ऑनलाइन गेम PUBG से अनजान था। उन्होंने लोगों से पूछा कि गेम में ट्रैक्टर के साथ क्या होता है।

PUBG anand mahindra

उन्होंने ट्वीट किया:

“ठीक है, मैं मानता हूं कि मैं शर्मिंदा हूं। मैं दुनिया में नवीनतम घटनाओं से अवगत रहने की कोशिश करता हूं लेकिन के PUBG बारे में उन्हें नहीं पता था ? और निश्चित रूप से मैं इसमें महिंद्रा ट्रैक्टर के होने से खुश हूं। लेकिन ट्रेक्टर का इस गेम में क्या होता ?

PUBG

इस पर लोगों ने उन्हें जवाब दिए की ट्रेक्टर का गेम में कुछ नहीं होता बस ये गेम के दृश्यों का हिस्सा भर है। अब चाहे जो भी हो पर ट्रोलर बंधुओं को यहाँ भी एक मौका मिल गया है आनंद महिंद्रा को  ट्रोल करने का और सोशल मीडिया पर तो इस तरह की बात होना आम सी बात हो चला है।

एप्पल के मालिक ने भारतीयों का उड़ाया मजाक तो महिंद्रा के मालिक ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Pk2QxN

No comments:

Post a Comment