बीते शुक्रवार आर्ईपीएल के 12वें सीजन का 8वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान को 6 विकेट से करारी मात दे दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाज संजू सैमसन ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन वह अपनी टीम को जीताने में नाकाम रहे। चलिए जानते हैं कि हैदराबाद और राजस्थान के इस मैच में कितने और कौन-कौन से रिकॉर्ड बने हैं।
ये रिकॉर्ड बने हैं-
1. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल क्रिकेट का 27वां अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा रहाणे पहले शतक भी जड़ चुके हैं।
2. हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान की तरफ से खेल रहे संजू सैमसन ने अपने आईपीएल कैरियर का दूसरा शतक जड़ा है। संजू सैमसन ने इससे पहले साल 2017 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल कैरियर में शतक जड़ा था।
3. आईपीएल लीग के इतिहास में संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं जिसने 25 साल से कम की उम्र में दो शतक जड़ दिए हैं।
4. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर हैदराबाद के खिलाफ मैैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और यह पहली बार हुआ है कि जोस बलटर ने सिंगल डिजिट का स्कोर बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले आईपीएल के 7 सीजन में जोस बटलर कभी भी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।
5. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल कैरियर का 38वां अर्धशतक जड़ा और अर्धशतक जडऩे के मामले में बाकी सारे खिलाडिय़ों में अभी भी आगे हैं।
6. आईपीएल के 10वें सीजन से लेकर आईपीएल के 12वें सीजन तक 6 शतक बने हैं और उसमें से पांच शतक तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाए गए हैं।
7. संजू सैमसन ने साल 2017 में आईपीएल लीग का पहला शतक बनाया था तो वहीं इस साल भी आईपीएल लीग का पहला शतक संजू सैमसन ने ही जड़ा है।
8. आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे बड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इससे पहले हैदराबाद ने इतना बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं कराई है।
IPL 2019 : नाराज कोहली ने इस तरह निकाला था मैच रेफरी के कमरे में गुस्सा
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UbExJC
No comments:
Post a Comment