Saturday, March 30, 2019

ड्रग्स अधिकारी नेहा शौरी की हत्या से हर कोई हैरान, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया गुस्सा जाहिर

पंजाब के खड़क में ड्रग्स ऑफिसर नेहा शौरी की हत्या ने सबको चौंका दिया है। जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पद पर महिला अधिकारी नेहा शौरी तैनात थी तो वहीं एक शख्स की उनके साथ 10 साल पुरानी रंजिश थी जिसकी वजह से उसने नेहा की हत्या कर दी।

साल 2009 में नेहा ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर पद पर तैनात हुई थी उसी दौरान उन्होंने एक आरोपी की दवा की दुकान का लाइसेंस कैंसल कर दिया था जिसके बाद दोनों के बीच में लड़ाई चल रही थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पूरे देश के लोगों का गुस्सा फूटा है और सबने नेहा को इंसाफ देने की बात की है।

इन हस्तियों ने दी नेहा को श्रद्धांजलि

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, बेहद हैरान करने वाली घटना। आखिर कहां है कानून-व्यवस्था? नेहा को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कानून का पालन करवाने में अपनी जान दे दी।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/kiranshaw/status/1111698910307905537

इसके अलावा पाकिस्तान की पत्रकार हामिद मीर ने भी नेहा को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट में लिखा, बहादुर और ईमानदार महिला अधिकारी नेहा को सलाम, जिन्होंने ड्रग माफिया से औरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1111839151912042496

पूर्व स्पेशल फोर्सेस अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने ट्वीट में लिखा, सरकारी अधिकारी नेहा की एक अनाधिकृत दवाइयां रखने वाली दुकान का लाइसेंस कैंसल करने पर हत्या कर दी गई। बहादुर अफसर नेहा ने हजारों जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान दे दी। नेहा, आप देश के युवाओं के लिए एक हीरो हो।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/MajorPoonia/status/1111876704019103750

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट में पंजाब पुलिस के डीजीपी को घेरते हुए कहा, कृपया इस मामले की जांच करें और सुनिश्चित करें कि इंसाफ हो।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/sherryontopp/status/1111704812339560449

नेहा की दफ्तर में भतीजी के सामने की हत्या

इस मामले में पंजाब पुलिस ने कहा है कि साल 2009 में बलविंदर की दवा की दुकान का लाइसेंस कैंसल करने के बाद नेहा शौरी के प्रति उनके दिल में बदले भावना उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद बलविंदर ने नेहा की हत्या की साजिश करनी शुरू की दी थी। बीते शुक्रवार को जब सुबह नेहा अपने खरड़ स्थित दफ्तर में मौजूद थीं तभी उस समय आरोपी बलविंदर सिंह सुबह 11 बजकर 40 मिनट में दफ्तर के अंदर आए और उन्होंने 34 बारे लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां नेहा को दाग दीं।

बलविंदर नेहा को मारने के लिए बैग में रिवॉल्वर लेकर आए थे। खबरों के अनुसार घटना के समय दफ्तर में एक ही सिक्यॉरिटी वाला तैनात था लेकिन वह गार्ड आरोपी को आते हुए नहीं देख पाया था। पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। बता दें कि जिस समय नेहा पर हमला हुआ था उस समय उनके साथ उनकी 3 साल की भतीजी भी थीं। बलविंदर ने बच्ची की आंखों के सामने नेहा को गोलियां मारीं थी। नेहा को एक गोली सीने पर मारी थी, दूसरी चेहरे पर और तीसरी कंधे पर मारी थी। तीन गोलियों की वजह से नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।

लाइसेंस कैंसल किया था 2009 में और बदला लिया 2019 में

बता दें कि नेहा जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पद पर 2016 में तैनात हुई थीं। नेहा की हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांस शुरू की गई है।

शुरूआती जांच मेंं पता चला कि आरोपी बलविंदर मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था और साल 2009 में नेहा ने बलविंदर की दुकान पर छापा मारा था और उस दौरान उनकी दुकान से नशीली दवाएं मिली थीं जिसके बाद नेहा ने बलविंदर की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिला अधिकारी नेहा की हत्या की जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

महिलाओं को देखम देख पाकिस्तान में पुरुषों ने निकाली ‘Mard March’, लोगों ने किया जमकर ट्रोल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UjfcfL

No comments:

Post a Comment