Friday, March 1, 2019

विंग कमांडर अभिनंदन को लेने अमृतसर पहुंचे उनके माता पिता, हुआ शानदार स्वागत

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होकर भारत-पाकिस्तान की यहां स्थित संयुक्त सीमा से आज स्वदेश पहुंचेंगे। पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात ग्रुप कैप्टन जे.डी। कूरियन उन्हें यहां लेकर आएंगे।इस बीच सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने अभिनंदन को सायं चार बजे भारतीय उच्चायोग अधिकारियों को सौंपने का ऐलान किया है। इसके बाद ही उनके यहां वाघा सीमा पर पहुंचने की सम्भावना है।

विंग कमांडर अभिनंदन

उधर, अपने अपने रियल टाईम ‘हीरो‘ अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर उनके स्वागत के लिये देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ संख्या में लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। वाघा सीमा पर सुबह चार बजे से ही देश के दूर दराज से हिस्से से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन

इनमें ज्यादातर अमृतसर और पंजाब के विभिन्न जिलों से हैं। सीमा पर भारतीय क्षेत्र में इस समय जश्न का माहौल है। अभिनंदन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर ढोल नगाड़ और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस मौके पर यहां पहुंच सकते हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन

भारतीय वायु सेना ने भी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते शुक्रवार को कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता है। वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए उसकी एक टीम वाघा सीमा पर पहुंचेगी।

विंग कमांडर अभिनंदन

उल्लेखनीय है कि भारत के किसी भी शर्त को न मानने तथा उसके और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बढ़ रहे दबाव के आगे झुकते हुये पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापिस भेजने का वीरवार को ऐलान किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद का आपात सत्र बुला कर उसमें ‘शांति की खातिर‘ तथा दोनों देशों के बीच तनाव घटाने के लिये अभिनंदन को बिनाशर्त वापिस भारत भेजने की घोषणा की थी।

विंग कमांडर अभिनंदन

हालांकि इससे पहले पाकिस्तान ने बातचीत की टेबल पर आने की शर्त के साथ अभिनंदन को भारत को सौंपने की जिद्द की थी। भारत की ओर से इस पेशकश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होने, नई दिल्ली में बढ़ती हलचल, भारत की ओर से अभिनंदन को छुड़ने के लिये किसी बड़ कार्रवाई की आशंका तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग थलग पड़ जाने पर पाकिस्तान ने बातचीत करने की रट छोड़ दी और अभिनंदन की बिनाशर्त रिहाई की घोषणा की थी।

विंग कमांडर अभिनंदन

देखिये किस तरह हुआ अभिनंदन के माता पिता का स्वागत

ट्विटर पर ये पोएट्स देखने के लिए क्लिक करें : https://twitter.com/mukeshmukeshs/status/1101311983683584000

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन लौटने की खबर आते ही उनके माता पिता उन्हें लेने के लिए चेन्नई से रवाना हुए और देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुँचने पर विंग कमांडर अभिनंदन के माता पिता का जबरदस्त स्वागत हुआ और लोगों ने अभिनंदन की बहादुरी का गुणगान कर नारे लगाए।

विंग कमांडर अभिनंदन

इसके बाद अभिनंदन के माता पिता दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए। अमृतसर एयरपोर्ट पर भी अभिनन्दन के माता पिता का तालिया बजाकर स्वागत किया गया।

रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम है आपके साथ



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tJBIji

No comments:

Post a Comment