Wednesday, January 30, 2019

राहुल को पर्रिकर से मुलाकात पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : गोवा मंत्री

गोवा के मंत्री मोविन गोडिन्हो ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ शिष्टचार के नाते हुई अपनी मुलाकात पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। मोविन ने यह टिप्पणी राहुल के उस दावे के एक दिन बाद की है जिसमें राहुल ने कहा था कि पर्रिकर ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा था कि वह नए राफेल सौदे में शामिल नहीं थे।

मोविन ने कहा, ‘भले ही हम विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित हों, लेकिन जब हम एक दूसरे के प्रति शिष्टचार जताते हैं, तो यह वहीं तक सीमित रहना चाहिए। किसी को इसमें राजनीति शामिल नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अब अगर बड़े नेता भी इस तरह की चीजों में राजनीति करना शुरू कर देंगे तो मेरे अनुसार ऐसा करना सही नहीं होगा।’

rahul

राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ बंद कमरे में एक संक्षिप्त मुलाकात की थी। राहुल ने हालांकि वहां इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात नहीं की लेकिन उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह मैं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना देने के लिए मिलने गया। यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी।’ इसके बाद वह केरल रवाना हो गए।

राहुल का दावा – पर्रिकर ने कहा कि राफेल पर नए सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं

उन्होंने कोच्चि में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्रिकर ने उनसे कहा कि बतौर रक्षा मंत्री राफेल सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं था। गोवा मंत्री ने कहा, ‘हर किसी को यह समझना चाहिए कि जब आप किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में पूछने जाते हैं तो यह केवल उसी बारे में सीमित होना चाहिए।’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2sSxhC6

No comments:

Post a Comment