अलीगढ के नौरंगाबाद इलाके में महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में हिन्दू महासभा की महिला नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने बताया कि बुधवार को गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी।
इसका वीडिया वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय समेत 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है जबकि पुलिस आरोपियो की धर पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है।
अलीगढ़ के एएसपी नीरज जादौन ने कहा कि बुधवार को हिन्दू महासभा के सदस्य नाथूराम गोडसे की तरह महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाते नजर आए। वे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2RpfZXf
No comments:
Post a Comment