देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यहां कहा कि आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि आम चुनावों से पूर्व वह राज्य में तैनात अधिकारियों के तबादलों के विषय में आयोग की नीति का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
आगामी आम चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आये चुनाव आयोग के उच्चस्तरीय दल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला : दुबई के अकाउंटेंट राजीव सक्सेना को भारत लाया गया
दल का नेतृत्व कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आयोग को कुछ राजनीतिक दलों ने इस संबंध में शिकायत भी की थी।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने मांग की थी कि चुनाव कार्यों में लगे अधिकारियों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाये।
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समावेशी निर्वाचन कराने का संकल्प दोहराया और राजनीतिक दलों की सभी चिंताओं का समाधान करने की बात कही।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2DJOtzP
No comments:
Post a Comment