Thursday, January 31, 2019

रोजगार सृजन पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा-HOWS THE JOB

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस’ (एनएसएसओ) पर आधारित एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ के रूप में सामने आया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नौकरी नहीं है। नेता ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। उनका लीक्ड रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने आया है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘बेरोजगारी की दर 45 वर्षों की सबसे उच्चतम स्तर पर है। 2017-18 में 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार थे। नरेंद्र मोदी के जाने का समय आ गया है।’’

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 वर्षों के दौरान उच्चतम स्तर है। गौरतलब है की आज से बजट सत्र की शुरुआत हुई है। सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार के पांच साल के काम का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

वहीं मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी सरकार के हर छोटे फैसले और योजना का विवरण दिया। जिसमें तीन तलाक़, गस्त, महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराधों, नागरिकता संशोधन विधेयक , सर्जिकल स्ट्रीक और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दे थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GbMW7n

No comments:

Post a Comment