बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में बीते सोमवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच में तीसरा वनडे मैच खेला गया जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बैन के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या ने वापसी की है और वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिया है। हार्दिक पांड्या ने मैच जीतने के बाद ट्वीट करते हुए दो शब्द लिखे जिसे पढ़कर उनके फैन्स को बहुत खुशी हुई।
शानदार प्रदर्शन किया हार्दिक पांड्या ने
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की है। इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की पारी के 16.2 ओवर में हार्दिक पांड्या ने चहल की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन का बेहतरीन कैच पकड़ा है। इस कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके अलावा पांड्या ने 2 विकेट भी लिए हैं।
ट्वीट करके हार्दिक ने यह बड़ी बात कही
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में लगभग चार महीने के बाद वापसी की है और आते ही शानदार प्रदर्शन दिया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद ट्विटर पर कुद तस्वीरों के साथ शुक्रिया का कैप्शन लिखते हुए पोस्ट किया।
हार्दिक पांड्या की तारीफ की सुनील गावस्कर ने
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन दिया है जिसके लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने उनकी जमकर तारीफ की है।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके आने से टीम संतुलित हो गई है। पांड्या को भले ही बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला लेकिन उन्होंने फील्डिंग और गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गावस्कर ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या मैदान पर कुछ अतिरिक्त लेकर आते हैं। वह शानदार कैच पकड़ते हैं बेहतरीन रनआउट करते हैं। टीम प्रबंधन भी उन्हें चाहता है। वह टीम में छोटी-छोटी जगहों को आसानी से भर देते हैं यही वजह है कि पांड्या को टीम प्रबंधन भी बनाए रखना चाहता है।
हार्दिक पांड्या का यह पहला इंटरनेशनल मैच निलंबन के बाद था
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बदलाव किए थे। विजय शंकर की जगह टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी थी। एशिया कप 2018 के दौरान पांड्या को चोट लग गई थी जिसके बाद यह मैच उनका पहला था। वहीं दूसरा बदलाव टीम में महेंद्र सिंह धोनी के तौर पर हुआ था। उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक ने विकेटकींपक की थी। धोनी हैमस्ट्रिंग के कारण तीसरा मैच नहीं खेल पाए थे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2MKA6ys
No comments:
Post a Comment