Thursday, January 31, 2019

राजस्‍थान : चित्तौड़गढ़ समारोह का आगाज दस फरवरी से

विश्वविख्यात चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं जिले के अन्य पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल दस फरवरी से शुरु होगा। समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में पहले दिन प्रात: 9:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम में विदेशी पर्यटकों का स्वागत, प्रात: 9:45 बजे गौरा बादल स्टेडियम में हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन, प्रात: 10 बजे गौरा बादल स्टेडियम से फतह प्रकाश (दुर्ग) तक शोभायात्रा, प्रात: 10:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम में ‘‘चित्तौड़गढ़ केसरी’’ कुश्ती दंगल का आगाज, मध्यान्ह् 12:30 बजे फतह प्रकाश (दुर्ग) पर विदेशी पर्यटकों हेतु विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं व टेलेन्ट ऑफ चित्तौड़गढ़ (ग्रुप डाँस), मध्यान्ह् 1 बजे फतह प्रकाश (दुर्ग) पर अश्व प्रतियोगिता, सायं 7 बजे गौरा बादल स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या (भारतीय लोकनृत्य) तथा रात्रि 9:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम में आतिशबाजी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 11 फरवरी, 2019 को प्रात: 8:30 बजे फतह प्रकाश से रन फॉर फोर्ट (मैराथन), प्रात: 10 बजे फतह प्रकाश पर विदेशी पर्यटकों का स्वागत, प्रात: 10:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम से ‘‘कबड्डी प्रतियोगिता’’ का आगाज, मध्यान्ह् 12:30 बजे फतह प्रकाश में विदेशी पर्यटकों हेतु विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं व टेलेन्ट ऑफ चित्तौड़गढ़ (सोलो डाँस), सायं 7 बजे गौरा बादल स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या (चित्तौड़गढ़ गोट टेलेन्ट) तथा रात्रि 9:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम में आतिशबाजी की जायेगी।

इसी प्रकार, 12 फरवरी, 2019 को प्रात: 10 बजे फतह प्रकाश (दुर्ग) पर विदेशी पर्यटकों का स्वागत, मध्यान्ह् 12:15 बजे विलेज सफारी (विदेशी पर्यटकों हेतु), मध्यान्ह् 1:15 बजे बस्सी ग्राम में मान मनुहार (विदेशी पर्यटकों हेतु पारम्परिक ग्रामीण भोजन), सायं 6 बजे रतनसिंह तालाब पर दीपदान, सायं 7 बजे गौरा बादल स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या (स्टार नाईट) तथा रात्रि 9:30 बजे गौरा बादल स्टेडियम में आतिशबाजी की जायेगी। उन्होंने बताया कि फोर्ट फेस्टीवल में जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से टेलेन्ट हन्ट के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर दो दिवसीय एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि विश्व प्रसिद्व ऐतिहासिक दुर्ग चित्तौड़गढ़ की ख्याति पूरे विश्व में हैं इसी ख्याति को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने व अधिकाधिक पर्यटकों को यहां आने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से फोर्ट फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GcNlXa

No comments:

Post a Comment