Thursday, January 31, 2019

श्रीनगर हवाईअड्डे पर यातायात बाधित

जम्मू कश्मीर में हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बाधित रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आठ उड़नों को रद्द करना पड़ है। हवाईअड्डे के अधिकारी ने यूनीवार्ता को कहा, ‘‘सुबह से हो रहे हिमपात और हवाईअड्डे पर दृश्यता की कमी के कारण उड़नों का संचालन नहीं हो पा रहा है।’’

खराब मौसम के कारण कुल आठ उड़नों को रद्द किया गया है जिनमें तीन इंडिगो, दो गो-एयर और विस्तारा, एयर एशिया तथा स्पाइस जेट की एक-एक उड़न शामिल हैं।

 सउदी अरब के मक्का मदीना जाने वाले जायरीन के दो समूह भी हवाई यातायात बाधित होने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर फंस गए। एक यात्री ने यूनीवार्ता से बात करते हुए कहा, हमें पूर्वाहन में एयर इंडिया की उड़न से दिल्ली जाना था जहां से हमें गुरुवार रात को सउदी अरब के लिए उड़न भरनी थी। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़न में देरी हो रही है जिससे हम सभी चिंतित है। दोनों समूहों में कुल मिलाकर 70 लोग हैं। गौरतलब है कि इस महीने में पांचवीं बार श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यतायात बाधित हुआ है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GiCJq3

No comments:

Post a Comment