Thursday, January 31, 2019

तृणमूल नेता बंदोपाध्याय ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘ऐसा मूड हमेशा दिखाते रहिए’’

बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के विभिन्न नेताओं से हास-परिहास के साथ मुलाकात की और तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को कहते सुना गया कि ‘ऐसा मूड हमेशा दिखाते रहिए।’ बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही आज राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई और राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखी गयी।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। अगली बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे से होगी जब अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। सदन की बैठक स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्रिम पंक्ति में बैठे सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से मुलाकात की।

modi_maldives

उन्हें बीजेपी सदस्य कलराज मिश्र से कुछ बातें करते हुए देखा गया। मोदी ने सपा के मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और जेडीएस के एच डी देवगौड़ा के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और कुशलक्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा, बीजद के भर्तृहरि महताब और सपा के धर्मेंद्र यादव से भी हाथ मिलाकर बातचीत की।

जब मोदी ने बंदोपाध्याय के पास पहुंचकर बातचीत की तो तृणमूल कांग्रेस नेता को कहते सुना गया, ‘‘ऐसा मूड हमेशा दिखाते रहिए।’’ इस पर सदस्य हंस दिये। बाद में मोदी ने खड़गे के पास जाकर उनसे भी बातचीत की और कुछ सेकेंड की गुफ्तगू के बाद दोनों नेताओं को खुलकर हंसते हुए देखा गया।

इससे पहले मोदी जब सदन में पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी सदस्य और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय से भी कुछ सेकेंड तक बातचीत की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी उन्हें कुछ पल बातचीत करते देखा गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2RwWc8o

No comments:

Post a Comment