पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के न्यूनतम आय गारंटी के वादे को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहाए ष्राहुल गांधी ने फिर से एक नया शिगूफा छोड़ा है। देश के हरेक गरीब को न्यूनतम आय गारंटी की बात कह उन्होंने फिर से अपने अज्ञान का परिचय दिया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर 55 वर्षों तक कांग्रेस के शासनकाल में देश की ऐसी दुर्दशा कैसे हुई? वह यह भी बताना भूल गए कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, पर गरीबी नहीं मिटी।
श्री राय ने राहुल पर कड़ा प्रहार करते हुए पूछा कि एक ऐसी पार्टी का नेता, जिन्होंने गरीबी रेखा को 27 रुपए रोजाना की आमदनी पर तय किया हैए वह अब गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी की बात कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उस पार्टी के लिए मुश्किल नहीं होगा जिसके नेता मानते हैं कि भरपेट भोजन 5 रुपए में किया जा सकता है। यह गरीबों के साथ मज़ाक ही तो है।
प्रदेश अध्यक्ष ने सवालिया अंदाज़ में पूछा कि क्या राहुल के पास कोई कार्ययोजना है? हवा में कुछ भी फेंक देना या कह देना उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दिखाता है। राय ने पीएम की प्रशंसा करते हुए जानकारी दी, पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने भारत को विकासशील से विकसित देशों की कतार में ला खड़ा किया है। भारत में गरीबी उन्मूलन के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों की सराहना अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही है। कई वैश्विक संस्थाएं मान रही हैं कि पीएम के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार आर्थिक विकास को अविराम गति दे रही हैए हम जल्द ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।
भाजपाध्यक्ष ने कहा कि गरीबी हटाओ का मतलब क्या होता है? हरेक तरह से गरीबों का जीवन.स्तर उठाना। आज देखिए, सरकार के कई सारे कार्यक्रम हैं जिनसे गरीबी मिट रही है, लोगों को रोजगार मिल रहा है और गरीबों का जीवन स्तर सुधर रहा है। मुद्रा बैंक से लेकर स्वच्छ भारत तक, उज्ज्वला योजना से लेकर जन.धन योजना तक अनेक योजनाएं हैं जो भारत के गरीबों का जीवन स्तर सुधार रही हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2DKIlHS
No comments:
Post a Comment